जसपुर – सरकार की जनसेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने की पहल के तहत ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड जसपुर के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, भरतपुर में वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्याय पंचायत भरतपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों सहित आसपास के क्षेत्रों से 2279 नागरिकों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू एवं मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा किया गया। शिविर में 23 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया।
शिविर के दौरान 267 शिकायतें एवं प्रमाण पत्र संबंधी समस्याएं सामने आईं, जिनमें से आधे से अधिक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।

दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में आयोजित इन शिविरों से ग्रामीणों को अपने गांव में ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और जनसमस्याओं का समाधान तुरंत हो। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में उठाई गई सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयसीमा के भीतर निस्तारित किया जाए और पात्र लाभार्थियों के आवेदन पूर्ण कराए जाएं।
शिविर में सिंचाई, जलभराव, श्रम कार्ड, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति, विद्युत, आपूर्ति, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, कौशल विकास, ग्राम्य विकास, राजस्व आदि विभागों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं, जिनका मौके पर समाधान किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 10 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गईं तथा 204 विभिन्न प्रकार के आवेदन फॉर्म भरवाए गए।
शिविर में पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, प्रधान अंकुर कुमार, हरिओम, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदौला, परियोजना अधिकारी उरेड़ा संदीप सैनी, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार काण्डपाल, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध सहित अन्य विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही। यह शिविर सरकार की गांव-केंद्रित विकास नीति और जनसमस्याओं के मौके पर समाधान की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बना।

