उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी- जमीन दिलाने के नाम पर रिश्ते के भाई ने 14 लाख रुपये ठगे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- जमीन दिलाने के नाम पर युवक ने रिश्ते के भाई से 14 लाख रुपये ठग लिए। दो साल तक पुलिस ने मुकदमा ही दर्ज नहीं किया। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को मुखानी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूरी रानीखेत अल्मोड़ा निवासी महेंद्र सिंह परिहार ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी शिकायत में लिखा, वह बेंगलुरु कर्नाटक स्थित एक रेस्टोरेंट में बतौर सेफ कार्यरत है।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

कहा कि सूरी रानीखेत निवासी रिश्ते के भाई ललित सिंह ने लामाचौड़ में महेश जोशी के प्लॉट का सौदा 10.65 लाख रुपये में कराया और बतौर बयाना साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। ललित के कहने पर महेंद्र ने कृष्णा विहार मुखानी निवासी संजय सिंह नेगी, प्रमोद सावंत, गोपाल दत्त पांडे, हरीश श्रीवास्तव व हिमांशु जोशी के खाते में 14.34 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ललित ने एक और जमीन का जिक्र किया और कहा कि यह जमीन 16.36 लाख रुपये में मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

 

पांच लाख रुपये और देने पर रजिस्ट्री कराने का झांसा दिया। कुल 14.34 लाख रुपये हड़पने के बाद आरोपी मुकर गए। पीड़ित ने वर्ष 2021 में एसएसपी, थानाध्यक्ष मुखानी और एसआईटी प्रभारी को शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है