उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

चंद रुपयों के लालच में गुलदार की खाल बेचने जा रहा था गौलापार का युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) हल्द्वानी के चोरगलिया थाना पुलिस एसओजी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुलदार की खाल के समय एक तस्कर को गिरफ्तार किया है एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान 24 साल के सूरज नाम के युवक से गुलदार की खाल मिली, जिसमें पूछताछ से यह बताया गया कि उसने मांस में जहर मिलाकर गुलदार को पहले मौत के घाट उतारा

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

। उसके बाद उसके दांत बेच दिए और अब गुलदार की खाल बेचने के लिए वह सूरत जा रहा था,पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम कालीपुर चोरगलिया बताया। बताया की उसने गौलापार के जंगल में जहरीले मांस का चारा डाला। जिसे खाकर गुलदार की मौत हो गई। जिसके बाद वह गुजरात चले गया। जहां से वह सूरत पहुंचा। यहां उसने गुलदार के खाल की डील की।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

 

इसके बाद वह हल्द्वानी पहुंचा। जहा से वह चोरलगिया पहुंच गुलदार की खाल ले जा रहा था। वहीं एसएसपी का कहना है कि इस शातिर अपराधी को पकड़ने वाली टीम को आईजी कुमाऊं की तरफ से ₹5000 और एसएसपी की तरफ से ढाई हजार रुपे का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। साथ ही इस तस्कर द्वारा दांत कहां बेचे गए और यह तस्करी के लिए किन लोगों के पास जा रहा था इसकी पूछताछ जारी है। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।