उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

लिफाफा गैंग का भंडाफोड़ करने वाले हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला हुए सम्मानित….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – हल्द्वानी में पुलिस के लिए सिरदर्द बनी लिफाफा गैंग के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले शांन्तिपूरी निवासी हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला को वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी ने चार विद्यालयों को शहीदों के नाम से नवाज़ा देशभक्ति को कक्षा में स्थान….

हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला हल्द्वानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम में है वर्तमान में तैनात,हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला सहित पूरी टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित, एसएसपी ने की सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सराहना,लिफाफा गैंग को पड़कने में किशोर रौतेला ने निभाई मुख्य भूमिका, लम्बे समय से सक्रिय था लिफाफा गैंग का इलाके में आतंक।

यह भी पढ़ें 👉  शिव‑पार्वती विवाह से लेकर कलश यात्रा तक रुद्रपुर में कथा की भव्य समाप्ति….

किशोर रौतेला ने पूर्व में भी कई बड़े बड़े खुलासों में दिया अपना योगदान, क्राइम के अधिकांश मामलों में रहते हैं शामिल, उनके मजबूत सर्कल के बदौलत पुलिस की मिली है कई मामलों में बड़ी कामयाबी। किशोर रौतेला के सम्मानित होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने दी बधाई, इधर पुलिस विभाग ने भी किशोर रौतेला को बधाई देते हुए कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

यह भी पढ़ें 👉  नारायणबगड़ से देवाल तक: गदेरे पार कर पोलिंग बूथ तक पहुंचे प्रवासी मतदाता, प्रधान चुनाव पर होगा प्रभाव….