उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी को मिली सिटी बस सेवा की सौगात सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर के लोगों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। सर्किट हाउस परिसर से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सेवा आम नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित यात्रा सुविधा प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हल्द्वानी सिटी बस सेवा शहरी परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल शहर के भीतर यातायात दबाव में कमी आएगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के हर नगर में आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था विकसित करना है, ताकि आमजन को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

चरणबद्ध तरीके से होगी बस सेवा शुरू
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से हल्द्वानी के प्रमुख मार्गों पर संचालित किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में बसें कालाढूंगी रोड, लामाचौड़, काठगोदाम और लालकुआं तक चलेंगी। इस सेवा से स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

जनता ने जताया आभार, कहा—अब आसान होगी रोज़मर्रा की यात्रा
शुभारंभ कार्यक्रम में कालाढूंगी, लालकुआं और भीमताल के विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। जनता ने मुख्यमंत्री धामी के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि सिटी बस सेवा से शहर में लोगों की दैनिक यात्रा अधिक सुगम और सुविधाजनक बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

हल्द्वानी सिटी बस सेवा को राज्य में आधुनिक परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है, जो उत्तराखंड के शहरी विकास की नई पहचान बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं