उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- जिलाधिकारी ने गौलापुल, स्टेडियम व रेलवे लाइन का किया निरीक्षण……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोनिवि के अधिकारियों को गौलापुल के वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने, नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने और सुरक्षा के लिहाज से सड़क किनारे रेडियम और रेड टेप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग को चौड़ा करने को भी कहा। बृहस्पतिवार को डीएम आपदा में क्षतिग्रस्त हुए गौलापुल, उसके वैकल्पिक मार्ग, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम व रेलवे लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे दीवार लगाने और गौलापुल की तरफ भी सड़क चौड़ीकरण करने को कहा ताकि आवागमन सुचारू हो सके। स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने नदी में समाई पार्किंग की भूमि में सुरक्षा कार्य होने तक शेष पार्किंग की भूमि से झाड़ी कटान कर वाहन पार्किंग तैयार कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

डीएम ने तकनीकी रूप से नदी का चैनलाइजेशन कराने के लिए आपसी समन्वय कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने को भी कहा। बैठक में डीएफओ हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास मित्तल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई महेश खरे, रेलवे के गौरव गौतम, लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत आदि मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….