हल्द्वानी- बाजार में मंगलवार दोपहर अचानक सांड़ के घुसने से अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर उधर भागने लगे। अच्छी बात यह रही कि सांड़ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। यह स्थिति एक बार नहीं बल्कि कई बार बनी। ड्यूटी के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों के सांड़ के पीछे भागने में पसीने छूट गए। धनतेरस के चलते मंगलवार सुबह से पटेल चौक, बर्तन बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नया बाजार, कारखाना बाजार, साहूकारा लाइन आदि क्षेत्रों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।
दोपहर होते-होते बाजार खरीदारों से पट गया। दोपहर दो बजे के करीब पटेल चौक से होते हुए एक सांड़ बर्तन बाजार में घुस गया। इससे खरीदारी कर रहे लोगों में खलबली मच गई। हालांकि सांड़ किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर नया बाजार को चला गया। यह स्थिति कई बार बनी। इस दौरान दुकानदार सांड़ को अपनी दुकान के आगे से भगाते रहे। लोगों का कहना था कि त्योहार के दिन भी प्रशासन निराश्रित मवेशी को बाजार तक पहुंचने से नहीं रोक सका।