उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी: साले ने जीजा को पीट-पीट कर मार डाला…. 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – गफूर बस्ती में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब तीन भाइयों ने अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मृतक युवक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का निवासी था और डेढ़ महीने पहले हल्द्वानी आया था।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि ड्रग‑फ्री अभियान: बिना पंजीकरण और मानकों के केंद्रों पर STF+SMHA की संयुक्त टीम करेगी छापा….

घटना का विवरण

मृतक की पहचान अमरीका (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बाराबंकी के दरियाबाग क्षेत्र का निवासी था। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ गफूर बस्ती में रह रहा था। सोमवार रात किसी बात को लेकर उसके तीन साले ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमरीका जैसे-तैसे अपनी मौसी मुरेली के घर राजपुरा पहुंचा और पूरी घटना बताई। अगली सुबह वह चक्कर खाकर गिर पड़ा और उसे बेस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वोट देने के बाद निरीक्षण किया चुनावी हालात का विजय रोहित दुम्का….

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे मृतक की मौसी की सुपुर्दगी में दे दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। इस मामले में युवक के तीनों साले से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मनसा देवी हादसे के बाद CM धामी ने प्रदेश के मंदिरों में प्रवेश को नियंत्रित करने के दिए निर्देश….