उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

पिस्तौल से खेलना पड़ा भारी, खेल खेल में चली गोली मुह में लगी हालात नाज़ुक।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- घटना काठगोदाम क्षेत्र की है यहां दोस्त पिस्तौल से खेल रहे थे पिस्तौल से खेलना भारी पड़ गया खेल खेल में दोस्त के हाथ से चली गोली दूसरे दोस्त के मुंह में जा लगी पिस्तौल लाने वाला और गोली चलाने वाला दोस्त मौके से फरार हो गया, शहर में एक बार फिर से गोली चलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। घायल दोस्त को आनन-फानन में लहूलुहान स्थिति में सुशीला तिवारी लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वहीं पुलिस दोस्तों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

जानकारी के अनुसार पंचक्की चौराहे पर मल्लाह कोर्ट चंपावत निवासी विष्णु अधिकारी 28 पुत्र देव सिंह की बेकरी की शॉप है। जबकि पड़ोस में संजय बिष्ट का रेस्टोरेंट है, मंगलवार रात विष्णु अपने कर्मचारी मनोज और सगे भाई विक्रम सिंह के साथ था वही संजय बिष्ट अपने दोस्तों गोकुल,अर्जुन और दीपक बिष्ट के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था। दीपक के पास एक पिस्टल थी जिसको यह सब देख रहे थे। तभी वह विष्णु भी पहुंच गया ओर उनके साथ बैठ गया सभी दोस्त मिल कर पिस्टल चेक कर रहे थे और लगातार फ़ायर मिस हो रहे थे तभी संजय ने अपने हाथ मे पिस्टल लेली, लगातार चार फायर मिस करने वाली पिस्टल से ट्रिगर दबाने पर पांचवा फायर हो गया, जब अचानक टिकट दबा फायर हुआ गोली चली तो गोली सामने बैठे विष्णु के जबड़े में घुस गई जिससे विष्णु लहूलुहान हो गया, देखते ही पिस्टल लाने वाला दीपक और गोली चलाने वाला संजय तुरंत मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

वही बाहर बैठे मनोज और विक्रम ने गोली की आवाज सुननी है तो रेस्टोरेंट के अंदर गए और देखा विष्णु लहूलुहान पड़ा है तो उन दोनों में चीख-पुकार मच गई विष्णु को तुरंत आनन-फानन में सुशीला तिवारी लाया गया जहां विष्णु का उपचार चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है, मोके पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी चौधरी ने गोकुल, मनोज, अर्जुन, और विक्रम से घटना की पूछताछ की वही डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली विष्णु के जबड़े में जा घुसी है जिसे ऑपरेशन द्वारा निकाले जाने की कवायद शुरू कर दी

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….