जसपुर-जसपुर क्षेत्र में गुलदार के हमलों की घटनाएं आए दिन होती रहती है गुलदार कभी किसी नागरिक होने निवाला बनाता है तो कभी किसी जानवर को निवाला बनाता है साथ ही गुलदार दर्जनों लोगों पर हमला कर चुका है लेकिन वन विभाग कार्रवाई का आश्वासन देकर भूल जाता है जसपुर के ग्राम मलपुरी निवासी आम आदमी पार्टी के नेता सूबा सिंह के घर पर रात्रि के लगभग 2:00 बजे गुलदार ने 6 फुट की दीवार कूदकर उनके पालतू कुत्तों को निवाला डाला, गनीमत यह रही कि हमले के वक्त परिवार के सदस्य दरवाजे बंद कर कमरों में सो रहे थे
सुबह उठकर देखा तो उनका कुत्ता जर्मन शेफर्ड जिसकी उम्र 3 वर्ष मरा हुआ पड़ा था जिसका आधा शव आदमखोर गुलदार ने खा लिया आधा छोड़ कर भाग गया मामले की सूचना सूबा सिंह ने वन विभाग को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी रेंजर ने स्टाफ के साथ मौका मुआयना किया, बता दें पतरामपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक काफी समय से चरम पर है कई बार रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों पर हमला हुआ, गुलदार की दहशत से परेशान ग्रामीणों ने एकत्र होकर कई बार मामले की शिकायत वन विभाग के स्थानीय व् उच्च अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई
और ना ही अभी तक वन विभाग की टीम ने आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद किया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वन विभाग की निराशाजनक कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने एकत्र होकर इसकी शिकायत जसपुर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा से की है, शिकायत सौंपकर सूबा सिंह ने बताया है गुलदार द्वारा कई बार आने जाने वाले पतरामपुर रोड जसपुर में राहगीरों पर हमला किया है

तथा जिसकी दहशत से बच्चे स्कूल जाने से भी घबरा रहे हैं लेकिन उक्त के सम्बन्ध में वन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गयी हैं। जापान में कार्यवाही की मांग की है मौके पर सूबा सिंह, सरवन सिंह, गगन जोत सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह आदि शामिल रहे।