26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यमकेश्वर क्षेत्र में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा संचालित दिव्य भारत शिक्षा मंदिर जूनियर हाई स्कूल में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यमकेश्वर निवासी एवं उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्वजीत सिंह नेगी वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया। बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम से भरपूर प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मन में गर्व की भावना उत्पन्न की और उनके उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखाई।
इस अवसर पर विष्वजीत सिंह नेगी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों को पुस्तकें और पेन वितरित किए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व, आत्मनिर्भर बनने और निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के चेहरे पर दिखा उत्साह और आत्मविश्वास यह दर्शाता रहा कि देश की भावी पीढ़ी मजबूत और सशक्त दिशा में अग्रसर है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं तथा समाज में शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रनिर्माण की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं सहयोगियों को बधाई दी गई और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

