उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में GMFX निवेश घोटाले का भंडाफोड़, कंपनी मालिक बिमल रावत गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – हल्द्वानी में बहुचर्चित GMFX GLOBAL LIMITED निवेश घोटाले में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने कंपनी के मालिक बिमल रावत को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि अभियुक्त ने 25 से 30 महीनों में निवेश राशि दोगुनी करने और हर माह 8 प्रतिशत रिटर्न देने का झांसा देकर हजारों लोगों की मेहनत की कमाई हड़प ली। मामले की शुरुआत 18 जनवरी 2026 को बड़ी मुखानी निवासी पार्थ परासर की शिकायत से हुई, जिसमें बताया गया कि नवंबर-दिसंबर 2024 में दो किश्तों में कुल 10 लाख रुपये निवेश किए गए थे, लेकिन कंपनी ने केवल 1.90 लाख रुपये मूलधन और उतनी ही राशि ब्याज लौटाई, जबकि शेष 8.10 लाख रुपये वापस नहीं किए गए। इस पर FIR संख्या 20/26 के तहत धारा 316(5), 318, 3(5) BNS एवं उत्तराखंड जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आग का कहर, दमकल की मुस्तैदी से बची कई दुकानें….

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर 19 जनवरी 2026 को अभियुक्त को तलब कर गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि कंपनी ने करीब 8000 निवेशकों से लगभग 39 करोड़ रुपये एकत्र किए थे, जबकि खातों में धनराशि नगण्य पाई गई और अधिकांश पैसा जमीन खरीद में लगाया गया था। घोटाले का खुलासा कुमाऊं आयुक्त की जनसुनवाई में हुआ था, जिसके बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गिरफ्तार अभियुक्त बिमल रावत उम्र 38 वर्ष, गोकुल धाम सोसाइटी मुखानी का निवासी और मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। SSP ने आमजन से अपील की है कि असामान्य मुनाफे के लालच में किसी भी अप्रमाणित योजना में निवेश न करें।

यह भी पढ़ें 👉  योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….