उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में देवलचोड माध्यमिक विद्यालय के अंदर बालिका कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में देवलचोड माध्यमिक विद्यालय के अंदर बालिका कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया इस अवसर पर सर्व मानव अधिकार समाज सुरक्षा की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अलका सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मां पूरनलाल सागडी जी ने बच्चियों के भविष्य को लेकर और उनके मार्ग को निर्देशित किया

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

 

और मुख्य भूमिका निभाई इस अवसर पर नीलम पाठक नोडल अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलचौड कुमार सिंह धनकी जी डॉक्टर हिमानी बिष्ट सुशीला तिवारी नंदकिशोर बेकवाल राजेंद्र सिंह खाती जगदीश चंद्र पाठक हरीश उपाध्याय हरेंद्र सिंह चगेडा कैलाश चंद लोहनी राजकुमार सिंह मोरा उत्तम कुमार यादव महिपाल सिंह नेगी ललित मोहन पांडे हरिश्चंद्र बहुगुणा बाय मुकेश मेहता, मीना आर्या कैमरामैन स्टॉप क्राईम ,नगर उपाध्यक्ष मानवाधिकार की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..