नैनीताल-नैनीताल नगर पालिका की डीएसए कार पार्किंग का ठेका 1 करोड़ 90 लाख रुपए में गाजियाबाद की कंपनी को दिया गया यह ठेका मार्च 2024 तक लिया मान्य होगा नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया
कि फ्लैट कार पार्किंग के लिए चौथी बार टेंडर आमंत्रित किया गया था जिनमें तनिष्क इफाटैक को टेंडर स्वीकार कर लिया गया है इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा को कोषा अधिकारी मनोज साह सहायक अभियंता लोक निर्माण
विभाग निर्माण खंड पांडे नगर पालिका के लेखाकार दीपक बुधलाकोटी हेम पंन्त आदि मौजूद रहे यह टेंडर करीब 20 माह यानी कि 30 मार्च 2024 तक के लिए अनुमन्य है