उत्तराखण्ड चमोली ज़रा हटके

पहाड़ी उत्पादों और कृषि उपकरणों से सजा गौचर कृषि मेला….

ख़बर शेयर करें -

चमोली  –  जनपद के गौचर में किसान दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय कृषि मेले का भव्य शुभारंभ हो गया है। इस मेले में पहाड़ की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल, स्थानीय कृषि उपज, जैविक उत्पादों के साथ-साथ खेती–किसानी से जुड़े आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है, जो किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….

राज्यस्तरीय कृषि मेले में प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी तथा बदरीनाथ विधायक अनिल नौटियाल मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और नवाचारों की जानकारी दी जा रही है, जिससे उनकी आय में वृद्धि और खेती को लाभकारी बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनरेखा बनी सड़क बनी परेशानी, गोलापार के लोग बेहाल….

मेले को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कृषि मेले में पहुंचेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राज्यस्तरीय कृषि मेला किसानों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादकों को एक साझा मंच प्रदान कर रहा है, जहां वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ नई तकनीकों और योजनाओं से जुड़कर कृषि को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन और लंगर से गूंजा बिंदुखेड़ा….