उत्तराखण्ड किच्छा

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया माँ काली पूजा का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

किच्छा:- श्री श्री सार्वजनिक माँ काली पूजा कमेटी आचार्या कालोनी धौराड़ाम द्वारा आयोजित माँ काली पूजा का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारम्भ किया ! आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि दुर्गा माँ के नौ रूपों में से एक माँ काली हैं, माँ को उनके भक्त काली पूजा द्वारा प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बंगाल में बंगाली समाज द्वारा विधिवत रूप से मां काली की पूजा की जाती है, देवी दुर्गा के 9 रूपों में से 7वा अवतार माँ काली है,कलयुग में अत्यधिक जागृत दैवीय शक्तियों के रूप में महाकाली का परम स्थान हैं। माँ काली पूजा द्वारा भक्त की नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा होती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सचिव से की दो-टूक बात….

 

कालिका की उपासना से जीवन में सुख,शांति,शक्ति, विद्या की प्राप्ति होती हैं। काली पूजा से हर तरह की अशुद्धियाँ खत्म हो जाती हैं। माँ काली देवी की शरण में आने के बाद भक्त के समस्त राग, द्वेष,विघ्न आदि भस्म हो जाते हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि डॉम क्षेत्र में उनके द्वारा राज्य योजना एवं विधायक निधि के करोड़ों की लागत से मुख्य मार्ग एवं सम्पर्क मार्गो का डामरीकरण व सीसी मार्ग का निर्माण कराकर ग्राम नजीमाबाद को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया!

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा में चला सघन सत्यापन अभियान, पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर कसी कमर….

 

कमेटी द्वारा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में कमेटी के सभी सदस्यों के साथ ही किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह विर्क,अजय साहनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदकिशोर,गुरुग्राम जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य,  निरवर्तमान ग्राम प्रधान कमलेश आचार्य,विशु,विजय, गणपति,नवीन,पंकज नाग, अंकुश नाग,सुकेश मिर्धा, सूरज,सुखदेव,नारायण,मुकुंद, कमल बैरागी,बसंत मिर्धा, विक्की सरकार,बिट्टू छाबड़ा, अमित मदान,संजय कुमार, संजय बाला,रंजीत बाला, विवेक विश्वास,किशन कुमार ग्रामवासी उपस्थित थे!