उत्तराखण्ड लालकुआं

किसान नेता सुब्रत विश्वास लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल मजदूरों के साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे…

ख़बर शेयर करें -

लाल कुआं सेंचुरी पेपर मिल कंपनी के वर्कर मजदूर 107 दिन से धरने पर और 47 दिन से अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसी के तहत किसान नेता सुब्रत कुमार विश्वास उत्तराखंड में हो रहे मजदूरों के शोषण को रोकने के लिए सेंचुरी पेपर मिल मजदूरो के एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार की कठोर कदम हरिद्वार सहकारी बैंक में 2 निलंबन, 8 को वेतन से वंचित….

 

जहाँ मजदूरों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा की क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट कभी भी मजदूरों का हाल-चाल जानने नहीं पहुंचे, मजदूरों ने दुख भी जताया कि हमारा क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र की जनता के शोषण को देखकर भी चुप बैठा हुआ है। सेंचुरी पेपर मिल के संविदा श्रमिकों को समर्थन देने आए उत्तराखंड किसान यूनियन के प्रभारी बलजिंदर मान , मजदूर दलजीत सिंह , किसान नेता सुब्रत कुमार और  मजदूर नेता वीरेंद्र सिंह ने अपना पूर्ण समर्थन मजदूरों को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लाखनमंडी बनेगा ईको विलेज: जंगलों के बीच उगेगा पर्यटन और रोजगार का हरा सपना….

 

इस अवसर पर किसान और मजदूर नेताओं ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सारी कंपनियों की मांग पूर्ण नहीं हुई तो 18 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर पूरे भारत के किसान मजदूर किच्छा इन्टरार्क मजदूर संगठन धरना स्थल पर पहुंचकर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।