उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

दुग्ध उत्पादकों के चेहरे खिले आँचल संघ ने बाँटे बोनस और सहायता के चेक….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ – नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हैडाखान एवं जमरानी दुग्ध उत्पादक क्षेत्र की समितियों के लिए सामूहिक बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण दुग्ध समितियों के अध्यक्षों, सचिवों एवं प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह के दौरान संघ की ओर से हैडाखान क्षेत्र की 15 दुग्ध समितियों को ₹9,53,396 का बोनस एवं आर्थिक रूप से प्रभावित उत्पादकों को ₹1,20,000 की सहायता राशि वितरित की गई। वहीं, रामनगर क्षेत्र की 6 दुग्ध समितियों को ₹8,99,692 का बोनस और ₹52,000 की आर्थिक सहायता दी गई। इस प्रकार कुल 21 दुग्ध समितियों को ₹18,53,088 का बोनस और ₹1,72,000 की सहायता राशि वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने पकड़ा 114 पाउच कच्ची शराब, अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज….

इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों ने अध्यक्ष मुकेश बोरा का शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित भी किया गया।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ अपने उत्पादकों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य हर दुग्ध उत्पादक को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। संघ हर परिस्थिति में उत्पादकों के साथ खड़ा है, चाहे बात बोनस की हो, प्रोत्साहन की या आकस्मिक सहायता की।”

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में संघ उत्पादकों के हितों की रक्षा और विकास के लिए नई योजनाएँ भी लागू करेगा। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. हरीश सिंह बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश भट्ट रहे। अध्यक्ष बोरा ने उनके साथ संयुक्त रूप से बोनस और सहायता राशि के चेक वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र प्रभारी अरुण चंद्र मिश्रा एवं मार्ग प्रभारी मुन्नी आर्या ने किया। इस मौके पर संचालक मंडल सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, पी एंड आई सुभाष बाबू, अवशीतन केंद्र प्रभारी शांति कोरंगा, मार्ग प्रभारी नीमा साह, सह प्रभारी मोहन चंद जोशी, ग्राम प्रधान राजेश सुयाल, पंकज मेहरा, डी.के. शर्मा, मंजू मेहरा, रेखा पांडे, नारायण सिंह मेहरा, संगीता टम्टा, ललिता रावत, कमला मेहता, उमेश यादव, नंदन गिरी गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।