उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में 16 तक रोजाना साढ़े पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कालाढूंगी रोड चौराहा बिजलीघर से जुड़े फीडरों में विद्युतीकरण कार्य के चलते 16 नवंबर तक रोजाना साढ़े पांच घंटे बिजली गुल रहेगी। शुक्रवार से इसका क्रम शुरू हो गया है। पहले दिन बद्रीपुरा व सरस मार्केट वाले क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रही। इससे करीब दो हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। इधर टीपीनगर बिजलीघर के देवलचौड़ फीडर में रामपुर रोड क्षेत्र में 11 केवी लाइन की गार्डिंग कार्य के चलते दो घंटे बिजली ठप रही।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़क से क्रॉस कर रहे तारों को सुरक्षित करने के लिए काम कराया गया। विद्युत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजलीघर से जुड़े बाजार क्षेत्र वाले फीडर में पुरानी केबल को बदलकर एक्सएलपीई केबल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर नई विद्युत लाइनों के नीचे गार्डिंग का कार्य भी किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

इसके चलते शुक्रवार से आठ दिन तक लगातार कालाढूंगी रोड चौराहा बिजलीघर के स्टेशन रोड फीडर, आजादनगर, नैनीताल रोड, गांधीनगर, कालाढूंगी रोड, बाजार क्षेत्र के फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युतीकरण के कार्य किये जाएंगे। इसके चलते सुबह 9:30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……