पौड़ी- मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के क्रम में दिनांक 09.11.2024 को श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में चैकिंग के दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक नशा तस्कर तेजप्रकाश निवासी- ग्राम डांग श्रीनगर,
पौडी गढ़वाल को 9.390 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-76/24,धारा- 8/21/27(A) NDPS Act बनाम तेजप्रकाश अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
* नाम पता अभियुक्त *
- तेजप्रकाश (उम्र 40 वर्ष) पुत्र लीलानन्द, निवासी- ग्राम डांग श्रीनगर,जनपद- पौडी गढवाल।
* बरामद माल का विवरण*
- 9.390 ग्राम अवैध स्मैक।
- 4000/- रू0 नगद धनराशि।
- 01 इलेक्ट्रानिक तराजू।
अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0-91/22, धारा- 08/21 NDPS Act(कोतवाली श्रीनगर)।