उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर ज़रा हटके

जिला एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने कर दिये कई दरोगाओं के ट्रांसफर….

ख़बर शेयर करें -

जिला एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने बदले कई चौकी इंचार्ज….

उधम सिंह नगर- जिला उधम सिंह नगर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने कई दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये हैं।पुलिस कार्यालय में तैनात एसआई अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी रमपुरा, कोतवाली रुद्रपुर का प्रभार दिया गया है।कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसआई सतीश चंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी लालपुर, कोतवाली किच्छा का प्रभार दिया गया है।प्रभारी चौकी लालपुर को एसआई सुनील बिष्ट को पुलिस लाइन रुद्रपुर भेजा गया है।प्रभारी चौकी पैगा, थाना आईटीआई एसआई विजय सिंह को प्रभारीचौकी सुल्तानपुर पट्टी, कोतवाली बाजपुर का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

एसआई जितेंद्र कुमार को थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी पैगा, थाना आईटीआई का प्रभार दिया गया है।एसआई भगवान गिरी गोस्वामी को कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा कोतवाली बाजपुर का प्रभार दिया गया है।एसआई भूपेंद्र सिंह रंसवाल को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सकैनिया, थाना गदरपुर का प्रभार दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

एसआई देवेंद्र सिंह मेहता को थाना दिनेशपुर से प्रभारी चौकी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा का प्रभार दिया गया है।एसआई प्रकाश चंद्र को कोतवाली खटीमा से कोतवाली बाजपुर भेजा गया है।प्रभारी चौकी सकैनिया, गदरपुर एसआई गिरीश चंद्र पंत को थाना दिनेशपुर भेजा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….