मालन नदी के निकट नंदपुर,कोटला गांव की बाढ़ सुरक्षा।
सुखरो नदी पर सिमलचौड़ और ध्रुवपुर में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा, भाभर क्षेत्र में एक इनडोर स्टेडियम।
बंद पड़ी बरसाती नालों को खोलने जिसके कारण पूरे शहर में जल भराव की स्थिति रहती है।

कोटद्वार दुगड़ा नेशनल हाइवे के सुधारीकरण ।
मालन नदी एवम सुखरौ नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण ।
कोटद्वार- विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के आवास पर जाकर एक ज्ञापनसौंपा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जिला अध्यक्ष के अनुरोध पर तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया,
जिला अध्यक्ष ने कहा की कोटद्वार विधानसभा पूरे गढ़वाल क्षेत्र का एकमात्र द्वारा है। कोटद्वार शहर के अंदर से प्रतिदिन सैकड़ो देश-विदेश की पर्यटक गुजरते हैं और एक स्वच्छ एवं सुरक्षित शहर का अच्छा संदेश भी पूरे देश में जाएगा।