उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में धनतेरस बनी विकास दिवस महापौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की बड़ी घोषणाएं….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – मंगल पर्व धनतेरस के शुभ अवसर पर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने शहरवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ नगर निगम सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई विकासोन्मुखी और जनहितकारी घोषणाएं कीं। इन घोषणाओं को शहर के भविष्य और व्यापारिक प्रगति के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

महापौर बिष्ट ने कहा कि नगर निगम अब पारदर्शिता और तकनीकी सुविधा के नए युग में प्रवेश कर चुका है। अब हल्द्वानी की जनता को हाउस टैक्स जमा करने के लिए निगम के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर निगम ने ऑनलाइन टैक्स भुगतान प्रणाली शुरू कर दी है, जिससे नागरिक घर बैठे ही टैक्स जमा कर सकेंगे। इस व्यवस्था से न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि टैक्स प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और बाहरी इलाकों में भी अब कमर्शियल टैक्स लागू किया जाएगा, जिससे निगम की राजस्व आय में वृद्धि होगी। इस बढ़ी हुई आय को शहर के सड़क निर्माण, सीवर लाइन, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था और पार्कों के सौंदर्यीकरण जैसे विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल में बच्चों को सिखाया आपदा से बचाव का तरीका जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और SDRF की संयुक्त पहल….

महापौर ने व्यापारिक समुदाय के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नई मार्केटों और आधुनिक दो मंजिला दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। इससे न केवल व्यापारिक गतिविधियों में विस्तार होगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। जिन व्यापारियों के पास पहले से दुकानें हैं, उन्हें अपनी पुरानी दुकानों को दो मंजिला या बहु-मंजिला करने की अनुमति दी जाएगी ताकि सीमित जगह में अधिक व्यवसायिक उपयोग संभव हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मंडी समिति में गूंजा तिवारी अमर रहें पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा अनावरण पर सभी दल हुए एकजुट….

महापौर की सबसे बड़ी और नवाचारी घोषणा रही — प्राइवेट वेंडिंग जोन योजना। उन्होंने बताया कि शहर में तेजी से बढ़ते ठेली-फड़ी व्यवसायों, फुटपाथ विक्रेताओं और सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर निगम ने प्राइवेट वेंडिंग जोन योजना तैयार की है। इस योजना के तहत जिन भू-स्वामियों के पास खाली या अनुपयोगी जमीन है, वे नगर निगम से अनुमति लेकर यूज़र चार्ज के माध्यम से अपनी भूमि पर वेंडिंग जोन विकसित कर सकते हैं। यहां फड़ी-ठेली वालों को व्यवस्थित स्थान मिलेगा, जिससे उन्हें रोज़ी-रोटी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही, भूमि स्वामी को आय का नया स्रोत मिलेगा और शहर को ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण और अव्यवस्था से राहत मिलेगी।

महापौर बिष्ट ने कहा कि यह योजना हल्द्वानी शहर की सूरत और सीरत दोनों बदल देगी। शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के साथ-साथ यह कदम स्वरोजगार और शहरी नियोजन को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य हल्द्वानी को अगले कुछ वर्षों में “स्मार्ट सिटी से भी आगे की स्मार्ट सिटी” के रूप में विकसित करना है, जहां नागरिकों को हर सुविधा डिजिटल और पारदर्शी रूप से उपलब्ध हो।

महापौर ने अंत में कहा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर नगर निगम द्वारा की गई ये घोषणाएं शहर के लिए विकास, रोजगार और स्वच्छता का दीपोत्सव हैं। आने वाले समय में हल्द्वानी को आधुनिक, सुव्यवस्थित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये फैसले ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान महापौर गजराज सिंह बिष्ट, नगर आयुक्त परितोष वर्मा,उपनगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में सीएम धामी का बड़ा संदेश अब किसी युवा की मेहनत पर नकल माफिया नहीं डाल सकेंगे डाका….