उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

धामी सरकार को सब हरा ही हरा नजर आ रहा है दीपक ब्ल्यूटिया…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने की पत्रकार वार्ता मुख्यमंत्री से कहीं यह बात…. 

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे और नकल विरोधी कानून पर आयोजित आभार रैली के तुरंत बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने एक पत्रकार वार्ता कर धामी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि धामी सरकार इस तरह खुशी मना रही है जैसे प्रदेश में चारों ओर खुशहाली छाई हो। जनता,युवा अपने तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शनरत है और धामी हैं कि उन्हें हर तरफ हरा ही हरा नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद के कार्यकर्ताओं से अपनी पीठ थपवा रही है लेकिन प्रदेश की जनता और युवा अब जागरुक हैं और उन्हें पता है कि किस प्रकार उन पर नकेल कसी जा रही है ब्ल्यूटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब पद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

क्योंकि जब सारी जांच हाईकोर्ट की निगरानी में ही करनी है तो सरकार का क्या काम है साथ ही उन्होंने सवाल उठाए कि अपने कार्यकर्ताओं से आभार रैली कराए जाने के बजाय मुख्यमंत्री को पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए क्योंकि सरकार के संरक्षण में चल रही संस्थाएं युवाओं के साथ धोखा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….