उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

देवभूमि को किया जाएगा ड्रग्स फ्री हल्द्वानी में खोला जाएगा नशा मुक्ति केंद्र-मुख्यमंत्री…..

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी को दी बड़ी सौगात….

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी को कई बड़ी सौगात दी है। जहां उन्होंने 35 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय ज़ू बनाने की बड़ी घोषणा की, उन्होंने कहा की इसके लिए सरकार जल्द बजट भी जारी करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की जल्द ही देवभूमि को ड्रग्स फ्री किया जाएगा, जिसके लिए हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएगा, इसके अलावा सीएम ने हल्द्वानी में आधुनिक कैथ लैब बनाने की भी घोषणा की, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार राज्य में तेजी से विकास कार्य कर रही है। यह ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता की ओर सरकार का एक बड़ा कदम है ।