उत्तराखण्ड ज़रा हटके

भीमताल विधानसभा में बाघ आतंक, प्राइवेट शिकारी तैनाती की उठी मांग….

ख़बर शेयर करें -

ओखलकाण्डा विकासखण्ड के पतलोट क्षेत्र में आयोजित जनता दरबार शिविर के दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बाघ के बढ़ते आतंक को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी धारी को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में तत्काल प्राइवेट शिकारी हायर कर बाघ को मारने की मांग की।

हरीश पनेरु ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर तल्ली दिनी देनी एवं किटौड़ा चमोली क्षेत्रों में शिकारी तैनात नहीं किए गए, तो ग्रामीण महिलाओं के साथ कालागर गलनी के पास धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे वन्यजीव हमलों के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा, सहयोग और संवेदना का संदेश, सीएम धामी ने ली रेडक्रास सदस्यता….

उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिए गए आश्वासन खोखले साबित हुए हैं। जनता का विश्वास टूट चुका है और लाशों पर राजनीति करने के बजाय ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। पनेरु ने स्पष्ट कहा कि जनता को बार-बार झूठे आश्वासन देकर शांत करने की कोशिश अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी धारी अंशुल भट्ट ने तत्काल फोन पर प्रभागीय वनाधिकारी एवं जिलाधिकारी नैनीताल को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में अगले दिन तक क्षेत्र में प्राइवेट शिकारी तैनात किए जाएंगे, ताकि आंदोलन की नौबत न आए। फिलहाल क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टकटकी लगाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष का जश्न बना मातम, कार हादसे में एक की मौत, चार घायल….