उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

सीएम धामी बोले – जनता की सुरक्षा व सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता….

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी भी जुड़े। बैठक में मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा, आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, पुनर्निर्माण कार्यों और पर्यटन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

सीएम धामी ने स्पष्ट कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को त्वरित राहत, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात समाप्त होते ही मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर प्रारंभ किया जाए। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने और कानून-व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने संबंधित विभागों को एक्टिव मोड में काम करने और आपदा प्रबंधन तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए।