गदरपुर – शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद गदरपुर द्वारा “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नंबर 06, आवास विकास स्थित खुशीराम पार्क में हुई, जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर, अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल, सभी सभासदगणों और लगभग 200 नागरिकों ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली। शपथ के बाद सभी प्रतिभागियों ने श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर स्वच्छता और हरियाली का संदेश दिया।
इसके साथ ही शहर के सभी विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित 5,000 से अधिक लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, नगर पालिका स्टाफ और पर्यावरण मित्र भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। इस मौके पर सभी ने स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
