उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का भव्य स्वागत, जनता से मिले और सुनी समस्याएं….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सायं जनपद चंपावत से अपने कार्यक्रमानुसार निजी आवास नगला तराई पहुंचे। खटीमा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ललित मोहन रयाल ने किया उद्घाटन कहा, “अब कुमाऊं के मरीजों को मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज यहीं”….

मुख्यमंत्री ने नगला तराई तिराहे पर पहुंचकर दुकानों से स्वदेशी उत्पाद — दीपावली के मिट्टी के दीये और मूर्तियां खरीदीं तथा ऑनलाइन भुगतान कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दिया। इस पहल से मुख्यमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी अपनाओ अभियान को एक नया संदेश दिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स पॉजिटिव मिले तो होगी सख्त कार्रवाई कॉलेज डीन और स्वामी पर भी गिरेगी गाज….

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जयकिशन, एमडी मंडी हेमंत वर्मा, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी