कोटद्वार- दुगड्डा के बीच हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त; पुलिस, एसडीआरएफ, 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय पर ईलाज जारी कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार- दुग्गड़ा के बीच एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और 108 टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त कार में चार लोगों के सवार होने की सूचना मिल रही है और कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है।
जिसमें चार लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम, 108 को लेकर मौके के लिए रवाना हो चुकी है। अंधेरे में घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुग्गड़ा क्षेत्र कि सड़क दुर्घटना का विवरण
वाहन संख्या यूपी 14fy 6745 vitra ब्रेजा
घायल
01नौशाद अली पुत्र सराकत अली निवासी गाजियाबाद उम्र 33 वर्ष
02,हेमंत त्यागी पुत्र विनोद त्यागी निवासी गाजियाबाद उम्र 36 वर्ष (चालक)
03 गुंजन शर्मा पुत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी गाजियाबाद उम्र 32
04कैथरीन पुत्री वैनिडिट जोसेफ निवासी गाजियाबाद उम्र 32।
सभी घायलों का ईलाज बेस चिकित्सालय में जारी है ।