उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बढ़ता जा रहा है प्रतिबंधित दवाइयों का कारोबार, दुकानें सील लगातार छापेमारी…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में प्रतिबंधित दवाइयों का कारोबार बढ़ता जा रहा है लगातार छापेमारी कर दुकानें सील की जा रही है, बावजूद इसके नशे का कारोबार जोरों पर है, कुछ लोग चंद मुनाफे के लिए यह प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे हैं, इसमें अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है, जिला प्रशासन के अधिकारी जैसे ही इन जगहों पर छापेमारी करते हैं, इसकी भनक पहले ही इन कारोबारियों को लग जाती है, कई बार ऐसे मामले प्रकाश में भी आए हैं

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा, 9 महीने तक शोषण कोर्ट के आदेश पर FIR….

 

कि जिला प्रशासन यदि किसी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों के आधार पर उसे सील करता है तो ड्रग कंट्रोल विभाग उसे क्लीन चिट दे देता है, जिस वजह से प्रतिबंधित दवा बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं। हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर लोगों ने प्रतिबंधित दवा बेचने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने दुकान को सील करने के लिए कहा और ड्रग इंस्पेक्टर को फोन मिलाया गया लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर का फोन रिसीव नहीं हुआ,

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले बजट केवल आंकड़े नहीं, सतत विकास का संकल्प है….

 

जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया। लेकिन देर रात ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी मौके पर पहुंची और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर का शटर खुलवा दिया बताया गया कि दवाएं लाइसेंस के तहत बिक सकती हैं लेकिन कहीं ना कहीं इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन और ड्रग कंट्रोलर के बीच सामंजस्य नजर नहीं आय

 

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….