उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कोटद्वार में मेजर ध्यानचंद की ११९ वीं जयंती के अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल  हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मेजर ध्यानचंद की ११९ वीं जयंती के अवसर पर शारीरिक विभाग द्वारा  पुरुष/महिला वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता  का आयोजन  किया गया इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद ने उस दौर में हॉकी को उच्च शिखर तक पहुंचाया जहां हम कल्पना तक भी नहीं कर सकते हैं, हमे उनके खेलने के ढंग को अपनाना पड़ेगा,

 

हमे उनकी उस देश भक्ति की भावना को अपनाना पड़ेगा जो उन्होने ब्रितानी हुकूमत के होते हुए भी हॉकी खेल में भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया । आपने आवाह्न किया कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना होगा तभी वह आगे का सफर तय करेगा और देश- प्रदेश को प्रसिद्धि तक लेकर जायेगा। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो॰ एम.डी. कुशवाहा  ने इस अवसर पर स्वरचित कविता के माध्यम से खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शारिरिक और मानसिक दोनों को बाहुबली बनाता है और जिस देश का नागरिक इन दोनों में मजबूत होगा उस देश की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता ।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में जगह-जगह फैली गंदगी....

 

शारिरिक शिक्षा के विभाग प्रभारी डॉ॰ हीरा सिंह डुंगरियाल ने बताया की पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय के छात्रों का चयन नॉर्थ जोन/जोनल/विश्वविद्यालय आदि स्तरों पर हो रहा है यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है। आपने बताया कि भविष्य में कॉलेज से अच्छे खिलाड़ी चयनित करके राष्ट्रीय स्तर पर भेजने का हमने संकल्प लिया है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा । संचालन कर रहे  डाॅ॰ जुनीश कुमार  ने मेजर ध्यानचंद के जीवन  एवम हॉकी खेल से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं का ज़िक्र करते हुए बताया की हॉकी का यह जादूगर अपने अदभुत खेल से कैसे विपक्षी टीम को ध्वस्त कर देता था,

यह भी पढ़ें 👉  यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पूतला फूंका......

 

आज खिलाड़ियों को अथक प्रयास करना ही पड़ेगा तभी हम ओलंपिक में ओर अधिक पदक जीतकर मेजर ध्यानचंद जी के सपने को साकार कर सकतें हैं। इस अवसर पर  प्रो. रमेश सिंह चौहान,प्रो॰आदेश कुमार, डॉ॰ चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ॰ चंद्रप्रभा भारती, डॉ॓॰ संदीप कुमार, डाॅ॰ ममता कैंथुरा, डॉ॰ संदीप किमोठी, डाॅ॰ दया किशन जोशी, डाॅ॰ अमित कुमार गौड़, डाॅ॰ सोमेश ढौंडियाल, डाॅ॰ मुकेश रावत आदि ने भी अपने अपने विचार रखें। विचार गोष्ठि के उपरांत प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी और प्रो. एम. डी. कुशवाहा ने अपने हाथों में बैडमिंटन लेकर प्रतियोगिता का आगाज़ किया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गौला बैराज में सिल्ट आने से शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित.....

 

आपको अवगत होगा कि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी जी बैडमिंटन के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं आज उम्र के इस पड़ाव में भी शटल कोक को बड़ी रफ्तार से विपक्षी के खेमे में गिरा देते हैं आपके खेल ने  उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को तालियां बजाने पर  मजबूर कर दिया। आज की बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से एम. एस. सी. प्रथम सैमेस्टर से  शुभम कुमार, एम.ए.से नागार्जुन शर्मा और छात्रा वर्ग में एम.काम. से निशा, बी. जे. एम. सी. से कोमल काला विजेता बने।