बाज़पुर – अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय बाजपुर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार शर्मा ने की, जबकि आयोजन उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम में बतौर पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने छात्रों को आपदा प्रबंधन और कानूनी जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने कहा कि भूकंप, सुनामी, बाढ़ और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी प्राकृतिक आपदाएँ हर वर्ष व्यापक विनाश करती हैं और लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती हैं, परंतु यदि हम जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियों को अपनाएँ तो इनके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में आपदा प्रबंधन के प्रति सजगता बढ़ाना और सरकारों व समुदायों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सम्मान देना है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी भी दी और बताया कि कोई भी नागरिक कानूनी सहायता के लिए इस नंबर पर निःशुल्क संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम में छात्रों ने बड़ी रुचि दिखाई और प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया। वक्ताओं ने बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपाय, प्राथमिक उपचार, और सामाजिक जिम्मेदारी से संबंधित जानकारी भी प्रदान की।
