उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी के मटर गली में 8 अवैध दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) हल्द्वानी के मटर गली में विकास प्राधिकरण की आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, मटर गली में व्यायामशाला के पास किए गए अवैध दुकानों के निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने आज ध्वस्तीकरण करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

 

ज़िला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने आज मटर गली के पास व्यायामशाला में अवैध तरीके से किए गए 8 दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण की सचिव ऋचा सिंह ने बताया की दुकानें पूरी तरह से अवैध थी,

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

 

जिनको तोड़ने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में आज उनकी टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को तोड़ा है।