उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

गर्मी बढ़ने के साथ बेतालघाट के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी गरमपानी और नैनीताल के जंगल में लगी आग……

ख़बर शेयर करें -

गरमपानी/नैनीताल- गर्मी बढ़ने के साथ बेतालघाट के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मंगलवार दोपहर शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग किनारे स्थित धारी और उडियार के जंगल में आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा। तेज हवा के चलते आग तेजी से जंगल में फैली और सड़क किनारे पत्थर गिरते रहे। पत्थर गिरने से वाहन चालक परेशान रहे। वहीं चापड़ और कुजोली से लगे जंगल में भी आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

उधर मनोरा रेंज के जंगल में आए दिन आग लगने का सिलसिला जारी है। तीन दिन से पटवाडांगर मार्ग के समीप जंगल में आग लगने के बाद अब रूसी बाईपास के समीप जंगल में आग लग गई। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि खड़ी चट्टान में आग होने के कारण कर्मचारी आग नहीं बुझा पा रहे हैं। लेकिन सभी मौके पर मौजूद हैं आग पर काबू पा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……