उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

 मदरसा फैजुल उलूम में हुए बच्चों के सालाना इंतहान…..

ख़बर शेयर करें -

जमा मस्जिद मदरसा फैजुल उलूम अहले सुन्नत में हुए बच्चों के सालाना इंतहान……

कालाढूंगी – रविवार को जमा मस्जिद कालाढूंगी मदरसा फैजुल उलूम अहले सुन्नत में बच्चों के सालाना इंतहान लिए गए जिसमें कालाढूंगी के आसपास की बस्ती के बच्चों ने इंतहान दिए और अपने पड़ी हुई पढ़ाई तालीम को अपने अपने टीचर्स मौलानाओ को इंतहान में सुनाया ।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

और लिखा भी इम्तिहान लेने वाले मौलाना में मौलाना कासिम हाफिज इमामुद्दीन और जमा मस्जिद इमाम जामा मस्जिद कालाढूंगी के सदर वकील अहमद सचिव मतलूब इलाही और कमेटी के मेंबर आदि मौजूद रहे ।