उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी एस बी परिसर में शिक्षको तथा कर्मचारियों के राज्य स्वास्थ योजना एस जी एच एस के लिए महत्पूर्ण बैठक हुई….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी एस बी परिसर में आज  शिक्षको तथा कर्मचारियों के राज्य स्वास्थ योजना एस जी एच एस के लिए महत्पूर्ण बैठक हुई । बैठक में उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी  ने महत्व पूर्ण जानकारी दी ।बैठक के अध्यक्षता निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने की तथा संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया ।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बनाम अतिक्रमणकारी बनभूलपुरा की 29 एकड़ भूमि पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अंतिम बहस….

 

बैठक में प्रो नीता बोरा ,प्रो संजय पंत ,प्रीफ संजय टम्टा ,जगमोहन मेहरा ने भी विचार रखे । बैठक में उक्त स्वास्थ योजना लागू करने की रणनीति बनाई गई । बैठकमर प्रो इंदु पाठक  प्रो आर सी जोशी ,प्रो एम सी जोशी , प्रो सावित्री कैरा ,प्रो निर्मला ढैला सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर के संभव जैन करेंगे 1 फरवरी 2026 को भागवती दीक्षा, जैन समाज में हर्ष की लहर….