उत्तराखण्ड सियासत

विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम धामी ने पेश किया 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, नौ विधेयक भी रखे सदन में….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हुआ। पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर घेरने की पूरी कोशिश की। विपक्ष के लगातार हंगामे और नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और स्थगित करनी पड़ी।

शाम होते-होते जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच ही 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन पटल पर रख दिया। इसके साथ ही सरकार की ओर से नौ अहम विधेयक भी सदन में प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

विपक्ष बनाम सरकार का टकराव

सत्र के पहले ही दिन माहौल काफी गरमाया रहा। विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य विधायकों ने विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर सदन में तीखे तेवर अपनाए और सरकार पर सवालों की बौछार की। विपक्ष का आरोप था कि सरकार जनता की वास्तविक समस्याओं से भाग रही है। वहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार राज्य के विकास और जनता की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सरकार का रुख

मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट राज्य के विकास की गति को तेज करेगा और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव की दिशा में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….

नौ विधेयकों पर भी नज़र

सत्र के दौरान पेश हुए नौ विधेयकों में कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं, जिनका सीधा असर राज्य की जनता से जुड़ा है। इन विधेयकों पर आगे चर्चा और बहस होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

सदन स्थगित

लगातार हंगामे और गहमागहमी के बीच कार्यवाही पूरी करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।