उत्तराखण्ड ज़रा हटके रानीखेत

आखिर क्यों स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी महिला….

ख़बर शेयर करें -

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी महिला,कहा नियुक्त करो…..

रानीखेत- द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक महिला धरने पर बैठी इस बाबत महिला ने तहसील प्रशासन को भी बता दिया था कि मंगलवार से धरने पर बैठूंगी पर प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहां पर नही पहुंचा था। आपको बता दे कि महिला उमा देवी कोविड काल के समय पर वार्ड आया के रूप में अस्थाई तौर पर काम करती थी और कोविड काल समाप्त होते ही इनको कार्य से हटा दिया गया। शासन द्वारा इनको पत्र भी जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वन निगम डिपो से निकला भ्रष्टाचार का ‘ट्रक’ रवन्ने से ज्यादा लकड़ी लादकर निकासी, विभाग में मचा हड़कंप….

 

नवंबर माह से ये लोग केवल स्वेच्छा से कार्य कर रहे थे। जिसका कोई भी मानदेय या भुगतान शासन द्वारा नही दिया गया। जोकि पूर्व में ही निर्धारित हो चुका था। लेकिन अब पुनः कुछ लोगों को 12 अक्तूबर 2022 को रिनुवल कर मार्च 2023 तक के लिए रखा दिया गया है। इस बात पर महिला उमा देवी का कहना है कि प्रभारी डाॅक्टर रवि शंकर सिंह राणा ने उनके पेपर रिनुवल के लिए नही भेजे थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

जबकि दूसरी ओर डॉक्टर रवि शंकर का कहना है कि 9 लोगों का रिनुवल द्वाराहाट विकासखंड से भेजा गया जिसमे से चार लोगों का रिनुवल शासन द्वारा किया गया। इसमें हमारा या फिर सी एम ओ अल्मोड़ा का कोई भी हाथ नही है। यह सब शासन स्तर पर कार्यवाही की जाती है। हमारा काम आगे भेजना था, जोकि हमने भेज भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर सीएम धामी ने दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन