उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

प्रदेश की 13 बेटियों को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, 4 सितंबर को होगा सम्मान समारोह….

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनउत्तराखंड की बेटियों और महिलाओं के साहस व उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए इस वर्ष प्रदेश की 13 महिलाओं को प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 4 सितंबर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में इन सभी महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान में फर्जीवाड़ा और मारपीट का मामला, 150 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा….

मंत्री ने कहा कि तीलू रौतेली पुरस्कार उत्तराखंड का सबसे बड़ा महिला सम्मान है, जो उन महिलाओं को दिया जाता है जिन्होंने समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, महिला उत्थान, कला और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।

इसके साथ ही राज्यभर से चुनी गई 33 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उत्पादकों के हित में सजग नेतृत्व: लालकुआं दुग्ध संघ की बैठक में लिए गए ठोस निर्णय….

इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह सम्मान उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगा जो संघर्ष और समर्पण के बल पर समाज में अपनी पहचान बना रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर – JCI Queens ने आयोजित किया राष्ट्रीय स्तर का JcSAT, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम….