उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

कालाढूंगी में रात की चौपाल से 4 दिन में 120 मामलों का निस्तारण….

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी – सर्द रातों में जब आम लोग घरों में दुबके रहते हैं, तब तहसील कालाढूंगी क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल ग्रामीणों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए अलाव के बीच चौपाल लगाकर मिसाल पेश कर रहे हैं। जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल के आदेश और उपजिलाधिकारी कालाढूंगी विपिन चंद्र पंत के निर्देशों के क्रम में निर्विवाद उत्तराधिकार के मामलों का निस्तारण अब तेजी से गांव-गांव पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम से शहर तक खतरे में सफर, क्षतिग्रस्त जालियां बन रहीं जानलेवा…..

राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल द्वारा लगातार रात्रि चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही सुनी जा रही हैं। चौपालों में निर्विवाद उत्तराधिकार के प्रकरण तुरंत दर्ज कर उनका निस्तारण भी किया जा रहा है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। सर्द मौसम में अलाव के बीच हो रही यह जनसुनवाई ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  काग़ज़ों में इंसाफ, ज़िंदगी में सज़ा: आज़ाद ख़ान की दर्दनाक दास्तान….

एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बीते चार दिनों में तहसील कालाढूंगी क्षेत्र के अंतर्गत निर्विवाद उत्तराधिकार के करीब 120 मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने सभी संबंधित पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खतौनियों का वाचन कर निर्विवाद मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, ताकि भूमि संबंधी कार्यों में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस अभिनव पहल की न केवल प्रशासनिक स्तर पर सराहना हो रही है, बल्कि ग्रामीणों और किसानों द्वारा भी इसकी खुले दिल से प्रशंसा की जा रही है। यह प्रयास शासन की जनोन्मुखी, संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासनिक सोच को धरातल पर साकार करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आग का कहर, दमकल की मुस्तैदी से बची कई दुकानें….