Uncategorized

7 माह पूर्व घर से गुम हुई महिला को ऑपरेशन स्माईल टीम पौड़ी द्वारा सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री  लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा 4 माह पूर्व कोटद्वार में लावारिस घूम रही महिला जो कि मानसिक रूप से भी कमजोर और अपने बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी का रेस्क्यू किया गया था।

 

जिसके बाद महिला को पुलिस टीम द्वारा 04 माह पूर्व देख-रेख व चिकित्सा उपचार हेतु करुणा धाम आश्रम में दाखिल किया गया था। बाद देख-रेख व चिकित्सीय जाँच के महिला की मानसिक स्थिति में सुधार हुआ तथा पूछताछ करने पर महिला द्वारा अपना नाम (काल्पनिक नाम- पूजा) पता बताया गया और अपने घर वापस जाने के लिए कहा गया। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा महिला के परिजनों से संम्पर्क हेतु महिला का फोटो,वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया।

 

पुलिस टीम के अथक प्रयासों से महिला को उसके गांव जिला मुरादाबाद  सकुशल ले जाकर महिला को उसके परिजन जेठानी व जेठ के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि इसकी मानसिक स्थिति खराब थी और यह 07 माह पूर्व घर से अचानक गायब हो गयी, जिसे हमारे द्वारा काफी तलाश किया गया पर कहीं भी इसके बारे में कुछ पता न चला। महिला के परिजनों द्वारा पौड़ी की ऑपरेशन स्माइल टीम व उत्तराखण्ड पुलिस का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम

  1. महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सुमनलता
  2. मुख्य आरक्षी श्री नरेंद्र सिंह
  3. आरक्षी श्री दिनेश सिंह
  4. आरक्षी श्री मुकेश डोबरियाल
  5. महिला आरक्षी श्रीमती विद्या मेहता
  6. आरक्षी श्री सत्येंद्र लखेड़ा