वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल में लगातार चलाए जा रहे नशे और सट्टे के खिलाफ अभियान के तहत कालाढूंगी में भी आये दिन स्थानीय लोग द्वारा सट्टे के विरुद्ध शिकायत दर्ज की जा रही थी इसी के चलते थानाध्यक्ष नन्दन सिह रावत के नेतृत्व में अवैध सट्टा कारोबारी के विरुद्द अभियान चलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया था
पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी से अभियुक्तगण राजीव वालिया पुत्र सुभाष चन्द्र वालिया निवासी वार्ड नं0-2 थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र-49 वर्ष के पास से 34040/- रुपये मय सट्टा पर्ची और मोइद्दीन पुत्र इरशाद निवासी वार्ड नं0-4 थाना कालाढूगीं जनपद नैनीताल उम्र- 40 वर्ष के पास से 2190 रुपये मय सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीँ एक दुसरे मामले में कालाढूंगी के रामलीला ग्राउण्ड के पास से अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ नानू पुत्र गणेश कुमार निवासी वार्ड नं0-03 थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र-25 वर्ष के पास से 2100 रुपये मय सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया गया । सभी अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में मु0अ0सं0-223/22 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
