हल्द्वानी- पीपल पोखरा नंबर एक फतेहपुर में तेंदुआ आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दिया। यह घटना वहां एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। उधर वन विभाग ने वहां गश्त बढ़ा दी है। फतेहपुर रेंज के रेंजर केआर आर्या ने बताया कि पीपल पोखरा नंबर एक आबादी क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है।
कहा कि शुक्रवार के बाद से दोबारा तेंदुआ नहीं दिखाई दिया। वन विभाग की टीम वहां रात में लगातार गश्त कर रही है। साथ ही लोगों को रात में घर के बाहर लाइट जलाने, बाहर निकलने से पहले इधर-उधर देखकर जाने की हिदायत दी जा रही है।