Uncategorized

लालकुआं में बेखौफ जारी हैं सट्टेबाजी का खेल, लोग जल्द अमीर होने के चक्कर में हो रहे बर्बाद

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- सूत्रों के मुताबिक लालकुआं समेत आसपास के क्षेत्र में रोजाना लाखों रूपये का ऑनलाइन सट्टा और पर्ची वाला सट्टा लगाया जाता है। जहां दस रूपये के आठ सौ रूपये बनाने के चक्कर में फंसकर तमाम लोग बर्बाद हो रहे हैं। इनमें युवाओं की तादाद ज्यादा है, जो जल्द अमीर होकर एशो आराम की जिन्दगी जीना की चाहते हैं, हांलाकि इस चक्कर में उन्हें बर्बादी के सिवाय और कुछ भी हासिल नहीं होता है। वहीं सट्टेबाजी का अवैध धंधा चलाने वाले जो कल तक फटेहाल घूमते थे, देखते ही देखते आज लाखों में खेल रहे हैं

 

और लोगों से अवैध कमाई कर लक्जरी कारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगर समेत आसपास के क्षेत्र में सट्टेबाजों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि  अगर क्षेत्र में कहीं से भी सट्टेबाजी की सूचना मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।