ज़रा हटके दिल्ली

बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह को रेलवे ने भेजा नोटिस…….

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली की दो बड़ी मस्जिदों बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह को रेलवे ने नोटिस देकर कहा है कि दोनों को 15 दिन के अंदर हटा दे, वरना वो आकर हटाएंगे। मस्जिद कमेटी का कहना है कि ये सैंकड़ों साल पुरानी है। रेलवे कह रहा है ये उनकी जमीन पर बनी है।

यह भी पढ़ें 👉  सल्ट में सनसनी: राजकीय विद्यालय परिसर से 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप….

 

उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि रेलवे भूमि को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमित किया हुआ है। आप लोग अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर बने अनाधिकृति भवन/मंदिर/ मस्जिद/मजार को इस सूचना के 15 दिन के अंदर स्वेच्छा से हटा दें, अन्यथा रेलवे प्रशासन एक्शन लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लच्छीवाला में मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग पर जंगली हाथी का हमला, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती….

 

रेलवे अधिनियम के प्रावधान के तहत अनाधिकृत कब्जे को हटा दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में होने वाले नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं होगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  बिनेट बैठक में दस प्रस्तावों पर लगी मुहर, देहरादून नियो मेट्रो परियोजना को हरी झंडी….