ज़रा हटके गुजरात

जामनगर शहर के सपड़ा बांध में डूबने से पांच लोगों की मौत….

ख़बर शेयर करें -

गुजरात- गुजरात में जामनगर शहर के बाहरी इलाके में स्थित सपड़ा बांध में शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। जामनगर शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित बांध पर दो पड़ोसी परिवारों के पांच सदस्य पिकनिक का आनंद ले रहे थे, जब यह घटना शाम करीब पांच बजे हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित ओपन टनल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण….

 

दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांचों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान महेश मांगे (42), उनकी पत्नी लीनाबेन (40), उनके बेटे सिद्धार्थ (19) और उनके पड़ोसी अनीता दामा (40) और उनके बेटे राहुल (17) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि डूबने की घटना से जुड़ी परिस्थितियों को समझने के लिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….