क्राइम देश-विदेश

गुस्से में पिता ने बेटे को मारी गोली, गोली चलने से परिवार में मची अफरातफरी……..

ख़बर शेयर करें -

बृहस्पतिवार देर रात पकड़िया निवासी बादाम सिंह और उसका बेटा कमल सिंह घर पर परिवार के साथ खाना खा रहे थे। इसी बीच, पिता-बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से कमल (33) को गोली मार दी। गोली लगने से कमल गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

 

गोली चलने पर परिवार में अफरातफरी मच गई। परिजन आननफानन उसे उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. एस अब्बास ने बताया कि युवक के दिल के नीचे दो निशान है, जो गोली के छर्रे लगना प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

पुलिस ने बताया कि परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि बेटा आए दिन पिता के साथ मारपीट करता रहता था। बृहस्पतिवार की देर रात भी पिता-बेटे में जमकर कहासुनी हुई। झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिष्ट ने बताया कि घायल युवक का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........