उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

बाजपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने टायल्स मार्ग का शिलान्यास किया…..

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर- नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 6 मौहल्ला केशवनगर में बाजपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने हकीम सिब्ते हसन की दुकान से इरफान अंसारी के मकान तक जाने बाले टायल्स मार्ग का शिलान्यास किया l इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गित्ते ने कहा कि नगर की गली गली में विकास पहुंचाना उनका पहला मकसद रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  14 जनवरी को होगा पहला शाही स्नान, 13 जनवरी से शुरू होगा हरिद्वार कुंभ मेला….

 

लगभग 12 लाख की लागत से बन रहे इस टायल्स मार्ग की लंबाई 90 मीटर है व इस मार्ग के बन जाने से स्थानीय निवासियों के साथ साथ मदीना मस्जिद को जाने बाले अकीदतमंदों को भी काफी राहत मिलेगी l इस मौके पर ठेकेदार नन्द लाल, हामिद हुसैन, संजय रूहेला,

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर सचिवालय में गूंजा संविधान का पाठ, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिलाई निष्ठा की शपथ….

 

भाईजान चौधरी, अहमद हसन, अमीर अहमद, अतीक शेख, इल्यास अहमद, हाफिज नजाकत सुहैल, मतलूब, अनीस अंसारी, आवेद अली, अलीम अहमद, नबी अहमद समेत अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।