उत्तराखण्ड ज़रा हटके दिनेशपुर

जम्मू में तैनात वीर जवान सैनिक आसीत सरदार निवास पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा पहुंचे…..

ख़बर शेयर करें -

दिनेशपुर- निवासी निवासी लक्खीमपुर ग्राम सभा खटोला विधानसभा रुद्रपुर ऑन ड्यूटी शहीद होने के बाद विधि विधान से उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी । देश के लाल की शहादत पर विधायक शिव अरोरा उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि दी निश्चित रूप से उनकी शहादत देश और हमारा क्षेत्र सदैव याद रखेगा,

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

 

उनकी वीरता ओर जज्बे के कारण ही आज भारत देश सुरक्षित है, विधायक शिव अरोरा ने शहीद आसीत के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया ओर इस दुःख को सहने हेतु हिम्मत रखने को कहा और कहां के पार्टी हमेशा उनके साथ और उनके परिवार के साथ खड़ी है सुख-दुख में हमेशा में क्षेत्रीय विधायक हमेशा वीर सपूत के परिवार के साथ खड़ा

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….